28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्राइम

सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर में सभी 22 आरोपी हुए बरी, कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सुनाया फैसला

2005 में गुजरात एटीएस और राजस्थान एसटीएफ ने सोहराबुद्दीन शेख को एनकाउंटर में मार गिराया गया था।

Google source verification

image

Kapil Tiwari

Dec 21, 2018

नई दिल्ली। 13 साल पुराने सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले में शुक्रवार को सीबीआई की अदालत का बड़ा फैसला आया। कोर्ट ने इस मामले से जुड़े सभी 22 आरोपियों को बरी कर दिया है। सीबीआई कोर्ट ने सबूतों के अभाव में ये फैसला सुनाया।

सबूतों के अभाव में आरोपी हुए रिहा

कोर्ट ने गवाहों के बयान से पलटने पर यह भी कहा कि अगर कोई बयान न दे तो इसमें पुलिस की गलती नहीं है। सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले में स्पेशल सीबीआई जज ने अपने आदेश में कहा कि सभी गवाह और सबूत साजिश और हत्या को साबित करने के लिए काफी नहीं थे।

2005 में मारा गया था सोहराबुद्दीन शेख

आपको बता दें कि गुजरात एटीएस और राजस्थान एसटीएफ ने 26 नवंबर 2005 को अहमदाबाद के नजदीक एक एनकाउंटर में मध्य प्रदेश के अपराधी सोहराबुद्दीन शेख को मार गिराया था। इसके एक साल बाद 28 दिसंबर 2006 को सोहराबुद्दीन के सहयोगी तुलसीराम प्रजापति को भी एक मुठभेड़ में मार गिराया गया था। 2010 से इस मामले की जांच सीबीआई कर रहा था।