11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

क्राइम

न्याय दिलाने के लिए सभी हमारे साथ खड़े हैं

अंजलि की दादी गंगम्मा अम्बिगेर ने कहा कि अंजलि की मौत को न्याय दिलाने के लिए सभी हमारे साथ खड़े हैं। शहर में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए गंगम्मा अम्बिगेर ने कहा कि अंजलि हत्या के आरोपी का इलाज करने से आहत होकर उनकी पोती यशोदा ने शनिवार को फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। आरोपी का इलाज करना अफसोसजनक है।

Google source verification

अंजलि की दादी गंगम्मा ने कहा

हुब्बल्ली. अंजलि की दादी गंगम्मा अम्बिगेर ने कहा कि अंजलि की मौत को न्याय दिलाने के लिए सभी हमारे साथ खड़े हैं।
शहर में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए गंगम्मा अम्बिगेर ने कहा कि अंजलि हत्या के आरोपी का इलाज करने से आहत होकर उनकी पोती यशोदा ने शनिवार को फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। आरोपी का इलाज करना अफसोसजनक है। इस इलाज के बदले उसे आजीवन कारावास की सजा देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि उनकी पोती अब स्वस्थ है और किम्स में इलाज करा रही है। किम्स में इलाज करा रही उनकी पोती ने फोन कर कहा है कि वह ठीक है। हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है। वह अस्पताल से घर ले जाने को कह रही है।

अंजलि की बहन ने की आत्महत्या की कोशिश

किम्स अस्पताल में भर्ती

हुब्बल्ली. कुछ दिन पहले प्यार से इनकार करने पर एक युवक ने अंजलि अम्बिगेर की हत्या की थी। बड़ी बहन अंजलि की मृत्यु से आहत होकर छोटी बहन यशोदा ने फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। उसे तुरंत हुब्बल्ली के किम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि यशोदा फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
अंजलि अंबिगेर की हत्या की निंदा कर शनिवार को अंबिगर चौडय्या पीठ के शांतभीष्म स्वामी, दिंगालेश्वर स्वामी, मंसूर के बसवराज देवरु समेत विभिन्न मठ प्रमुखों और लोगों ने शहर के चन्नम्मा सर्कल में मानव श्रृंखला बना कर विरोध प्रदर्शन किया था। इस विरोध प्रदर्शन में यशोदा भी शामिल थीं। विरोध के दौरान यशोदा बेहोश हो गईं थी। उसे तुरन्त प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया था। यशोदा ने घर जाकर रात में फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।