नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( सीआरपीएफ ) की टीम पर बस स्टैंड के पास गोलीबारी शुरु कर दी। हमले में CRPF के 5 जवान शहीद हो गए और एक आतंकवादी मारा गया। हमले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। जिसमें गोलीबारी की आवाज साफ साफ सुनाई दे रही है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि दो नकाबपोश आतंकवादी एक कार से उतरे और अनंतनाग के के.पी. रोड क्षेत्र में सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।