रतलाम. स्वस्थ शरीर के लिए योग और प्राणायाम नियमित करना चाहिए। कुछ इस तरह की जागरुकता जगाने के लिए शहर की युवाओं का ग्रुप श्री कालिका माता मंदिर के बगीचे में नियमित रूप से सुबह सुबह ठंडी बयारों के बीच योग आसान कर रहे हैं। नियमित रूप से योग करते देख अन्य लोग भी इनके ग्रुप में जुड़ रहे हैं।