8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्राइम

अवैध रूई मंडी हटाने पहुंचे अतिक्रमण दस्ते से बदसलूकी,एक डंपर रजाई गद्दे जब्त

कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने किया जमकर हंगामा

Google source verification

सतना. अतिक्रमण दस्ता की टीम बुधवार को स्टेशन रोड़ में संचालित अवैध रूई मंडी हटाने पहुंची तो वहा पर बवाल मच गया। मंडी के दुकानदारों ने कार्रवाई के विरोध करते हुए जमकर हंमागा किया। इस दौरान महिलाओं ने निगम कर्मचारियों से छीनाझपटी करते हुए उनके साथ बदसलूकी भी की। लेकिन अतिक्रमण दस्ता की टीम ने सड़क से रूई मंडी हटाकर ही दम लिया।
अतिक्रमण अधिकारी आरपी सिंह परमार दलबल के साथ दोपहर 12 बजे स्टेशन रोड़ पहुंचे और पन्नीलाल चौक मोड़ में पार्किंग स्थल व बीएसएनएल सिटी आफिस के सामने सजी रूई मंडी में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में रजाई गद्दे व रुई जब्त की। कार्रवाई के दौरान कर्मचारियों से अभद्रता व कार्य में बाधा खड़ी करने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

रुई मंडी में सजी कबाड़ दुकान से चोरी का सामान जब्त


नगर निगम आयुक्त अभिषेक गेहलोत के निर्देश पर अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सबसे पहले बांस नाका िस्थत रुई मंडी पहुंचे। जहां मंडी के टीनशेड के नीचे एक दर्जन ठेले व गुपटी में अवैध कबाड़ दुकान खुली थी। दस्ता प्रभारी ने रूई मंडी खाली कराते हुए वहां सजे ठेला गुमटियों को हटवाया । इस बीच कबाड़ दुकान को हटाने के दौरान गुमटी से भारी मात्रा में लोहे के छड़ व राड़ बरामद किया गया। कबाढ़ दुकान में रखा चोरी का सामान अतिक्रमण दस्ते ने जब्त कर लिया।