सूरत. बिना लाइसेंस के अवैध रूप से फाइनेंस का कारोबार कर अवैध रूप से ब्याज वसूलने के आरोप में सोलह जनों को करड़ कर क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ कार्रवाई की हैं।
पुलिस के मुताबिक डभोली अमृतनगर निवासी पंकज पटेल, गोडादरा महादेवनगर निवासी विशाल ठक्कर, शुभम बिछवे, पनास निवासी भगवान स्वाईं, मानदरवाजा निवासी बलराम मेवावाला, गोड़ादरा धनश्याम नगर निवासी अभिजीत बाविष्कर, पासोदरा निवासी भावेश वाघेला, पालनपुर गांव निवासी दीपक उधनावाला, पांडेसरा नागसेननगर निवासी जयसिंह सपकाल, डिंडोली महादेवनगर निवासी माधवराव पाटिल, पांडेसरा निवासी कन्हैया संचेती, अडाजण मुक्तानंदनगर निवासी प्रकाशचंद्र मर्चेंट, डुंभाल ओमनगर निवासी जाकिर शेख, अडाजण निवासी ओघवजी हेमनानी को पकड़ा गया हैं।
इनके बारे में सूचना मिली थी कि वे अवैध रूप से लोगों को रुपए लेकर उन पर ब्याज वसूलते है। सूचना की तस्दीक के बाद सभी आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी ली गई। विभिन्न लोगों को दिए गए कर्ज से से संबंधित कागजात बरामद होने पर कार्रवाई की गई।
————-