Damoh Teacher Burnt Alive: मध्यप्रदेश के दमोह(Damoh Teacher) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के हटा-बटियागढ़ रोड पर हारट के पास गुरुवार की देर रात बाइक सवार एक शिक्षक जली अवस्था में मिला, जिसे भाई ने मौके पर पहुंचकर हटा अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर दमोह रेफर किया गया, जहां शिक्षक की मौत हो गई। मामले में मृतक के भाई ने जो बताया है, उसके आधार पर मामला लूट और उसके बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रतीत होता है। हालांकि, अभी तक मौत और घटना के कारणों को पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है। साथ ही विवेचना की बात कही जा रही है।