7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

रामदेव मंदिर मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित नेताओं ने की शिरकत

सिकंदरा. निहालपुरा-अचलपुरा रामदेव मंदिर पर वार्षिक लक्खी मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। दूर दराज से लोग पैदल यात्रा कर रामदेव मंदिर पहुंचे। यहां पदयात्राओं का स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजित समारोह में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान के साथ-साथ पूर्वी राजस्थान में भी रामदेव […]

Google source verification

सिकंदरा. निहालपुरा-अचलपुरा रामदेव मंदिर पर वार्षिक लक्खी मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। दूर दराज से लोग पैदल यात्रा कर रामदेव मंदिर पहुंचे। यहां पदयात्राओं का स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजित समारोह में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान के साथ-साथ पूर्वी राजस्थान में भी रामदेव के श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। निहालपुरा-अचलपुरा रामदेव मंदिर आस्था का केंद्र बनता जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने लोगों को रामदेव के भजन भी गाकर सुनाएं। जिन पर लोग झूम उठे। इस दौरान उन्होंने मंदिर में लाइब्रेरी निर्माण के लिए 20 लाख व टीन शैड निर्माण के लिए 20 लाख से अधिक राशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द ही गोशाला खुलवाने का आश्वासन दिया। मंत्री ने रामदेवजी के ढोक लगाकर मंदिर परिसर का अवलोकन भी किया।