Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

जल विवाद में प्रशासन और जनता हुई आमने-सामने, ग्रामीणों ने वनकर्मियों से की धक्का-मुक्की

गुढ़ाकटला. उप तहसील मुख्यालय के समीप खूंड जाटोली वन क्षेत्र के एनिकट से बहकर आ रहे पानी के बंटवारे को लेकर आपस में उलझे दो गांवों से समझाइश करने में प्रशासन को अभी सफलता नहीं मिली है। हालांकि प्रशासन ने दो सितंबर को मौके पर पहुंचकर पानी को दोनों तरफ बराबर बांरा गया था, लेकिन […]

Google source verification

गुढ़ाकटला. उप तहसील मुख्यालय के समीप खूंड जाटोली वन क्षेत्र के एनिकट से बहकर आ रहे पानी के बंटवारे को लेकर आपस में उलझे दो गांवों से समझाइश करने में प्रशासन को अभी सफलता नहीं मिली है। हालांकि प्रशासन ने दो सितंबर को मौके पर पहुंचकर पानी को दोनों तरफ बराबर बांरा गया था, लेकिन गांव के लोग रात को पत्थर डालकर एक दूसरे का पानी अवरुद्ध कर देते हैं। इसके चलते प्रशासन ने दोनों गांव के दर्जन भर से अधिक लोगों को शांति बनाए रखने के लिए पाबंद भी किया है। इस मामले में शनिवार को ग्रामीणों ने वन विभाग को जल मार्ग अवरुद्ध करने की सूचना दी। इस पर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने नाले से पत्थर हटाए तो दूसरे गांव के लोग वनकर्मियों से धक्का मुक्की करने लगे। इसके चलते ग्रामीणों ने वनकर्मियों से हाथापाई तक कर दी। हालाकि इस मामले में पुलिस थाने में इस बार मे कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया ।