19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

एक्सप्रेस-वे पर फिर हादसा…स्लीपर कोच बस डिवाइडर तोड़कर पलटी, एक युवती की मौत, 25 से अधिक यात्री घायल

एक्सप्रेस-वे पर फिर हादसा...स्लीपर कोच बस डिवाइडर तोड़कर पलटी, एक युवती की मौत, 25 से अधिक यात्री घायल

Google source verification

दौसा

image

Mahesh Jain

May 29, 2024


बांदीकुई (दौसा). दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बुधवार को फिर बड़ासड़क हादसा हो गया। जिसमें एक एसी. स्लीपर कोच बस पलट जाने से एक युवती की मौत हो गई, वहीं करीब 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सूचना पर एनएचएआई कर्मी और बांदीकुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 5 बजकर 22 मिनट पर सोमाडा गांव के समीप हरिद्वार से जयपुर की ओर एक स्लीपर बस कोच जा रही थी। जो अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से करीब 10 फीट नीचे जा गिरी।

बस पलटने के साथ ही टायरों के फटने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए। लोगों ने बताया कि बस के एकाएक पलट जाने के कारण अंदर बैठे करीब 40 यात्रियों में चीख पुकार मच उठी। सड़क हादसे में करीब 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद लेकर बस में सवार घायल लोगों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया।