गीजगढ़ (दौसा). सिकंदरा थानांतर्गत गीजगढ़ कस्बे में गुरुवार रात करीब 2 बदमाशों ने एसबीआई एटीएम को तोड़कर लूट का प्रयास किया, लेकिन पुलिस गश्त को देख आरोपी भाग छूटे। पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुट गई है। एटीएम मशीन में 24 लाख 65 हजार 300 रुपए की राशि रखी हुई थी।
गीजगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी सोवरण सिंह ने बताया कि गुरुवार रात गार्ड के सो जाने से गैस कटर सिलेंडर सहित उपकरण लेकर एटीएम लूटने की नियत से आए बदमाशों ने बंद एटीएम कक्ष के दोनों शटर काटकर खोल लिए और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के कालिख लगाकर एटीएम मशीन का तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान रास्ते में गश्त कर रही पुलिस को देख बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और उपकरण छोड़कर फरार हो गए।