12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सक्रियता से काम करें जवान-शर्मा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Google source verification

दौसा. आगामी विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था के लिए अद्र्धसैनिक बलों की कंपनियां आने लगी है। दौसा में भी रेपिड एक्शन फोर्स की एक कम्पनी पहुंच चुकी है। दौसा एसपी कार्यालय के बाहर जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने जवानों से बात की। दौसा जिले की स्थिति और माहौल की जानकारी दी।

 

 

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जवानों को चुनाव के दौरान सावधानी बरतने और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सक्रियता से से काम करने करने के निर्देश दिए। चुनाव से पहले संवेदनशील और भयग्रस्त इलाकों में जाकर आरएएफ के जवान आमजन में इस बात का विश्वास दिलाएंगे कि मतदान के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी और आम मतदाता स्वतंत्र होकर मतदान कर सकेगा। जवानों के साथ स्थानीय थाना अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक और जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। ये जवान फ्लाइंग स्क्वायड के रूप में भी काम करेंगे।

 

 

निकाला फ्लैग मार्च


महुवा. विधानसभा चुनाव को देखते हुए अद्र्धसैनिक बल एवं पुलिस ने मंगलवार को उपखण्ड क्षेत्र के गांवों से होकर फ्लैग मार्च निकाला। थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए महुवा, मंडावर व सलेमपुर थाना पुलिस सहित आरएएफ बटालियन ने वज्र वाहन के साथ क्षेत्र के पावटा से फ्लैग मार्च शुरू किया जो खेड़ला, सलेमपुर, तालचिड़ी ओंड मीणा, पलानहेड़ा होते हुए महुवा पहुंचा। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र सिंह शेखावत, मंडावर थाना प्रभारी अशोक कुमार, सलेमपुर थाना प्रभारी रामकिशोर सहित अद्र्धसैनिक बल के जवान मौजूद थे।