महुवा (दौसा). ग्राम खेड़ला बुजुर्ग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को मंगलवार रात बदमाश उखाड़ ले गए। इसमें करीब 15 लाख रुपए की नकदी थी। चोरों ने बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों पर काला रंग का स्प्रे कर करीब पांच मिनट में वारदात को अंजाम दे दिया।
सलेमपुर थाना पुलिस ने बताया कि खेड़ला बुजुर्ग में भुसावर रोड पर बैंक ऑफ बडौदा के बाहर दुकान में एटीएम लगा हुआ है। रात करीब 2:30 बजे बदमाश एटीएम उखाड़कर ले गए। बैंक के मुंबई स्थित कंट्रोल रूम के मॉनिटरिंग सिस्टम में सायरन बजने के बाद स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने मय जाप्ते के पहुंच जायजा लिया। मौके पर टूटे हुए कांच के टुकड़े तथा पिकअप जैसे वाहन के टायरों के निशान मिले। पुलिस ने टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू की है।