मंडावरी (लालसोट). उपखण्ड के मंडावरी कस्बे की भौरी की जाग स्थित रामचरण धाम पर गुरुवार को श्री शिवशक्ति महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का आगाज मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ। आयोजन की शुरुआत के मौके पर पूरा मंडावरी कस्बा ही भक्ती के रंग में डूबा नजर आया और करीब एक किमी लंबी कलश यात्रा के दौरान हजारों की तादाद में पहुंचे महिला पुरुषों की भीड़ के चलते श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा।
पूर्व मंत्री वीरेंद्र मीना की धर्मपत्नी मूर्ति देवी के प्रथम कलश की बोली छूटी। कलश यात्रा में एक हजार एक सौ महिलाओं ने सिर पर कलश रखा। यात्रा में रथ, घोड़े ,हाथी ,ऊंट पर विराजमान साधु, संत,महात्माओं ने यात्रा की शोभा बढाई। जगह जगह कस्बे वासियों सहित श्याम सेवक परिवार द्वारा फूल बरसा कर स्वागत किया गया और शीतल पेय भी पिलाया। आचार्य जयप्रकाश शास्त्री की अगुवाई में विप्र जनों ने रामचरण भगत के सानिध्य में शिव शक्ति महायज्ञ की शुरुआत कराई।
श्रीमद् भागवत कथा आज से
आयोजन के तहत शुक्रवार से श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह की शुरुआत होगी, जिसमे राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर राघव दास वृंदावन धाम प्रवचन देंगे। कथा स्थल पर के लिए वातानूकूलित डोम बनकर तैयार हो गया है। समापन के अवसर पर 2 जून को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। (नि.प्र)