दौसा. नगर परिषद की साधारण सभा सभापति कल्पना जैमन की अध्यक्षता में हुई। इसमें पार्षदों ने शहर में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया तथा भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। मंच के सामने जाकर आक्रोशित होकर सफाई निरीक्षक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लेने की बात कही।
बैठक में पूर्व निर्धारित 12 सूत्री एजेंडे पर चर्चा होनी थी, लेकिन परिषद के पार्षदों ने इससे पूर्व शहर की समस्याएं उठाते हुए समाधान की मांग की। पार्षद पूरण सैनी ने शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर कहा कि पूरा शहर कचरे के चलते सड़ रहा है। वहीं कॉलोनियों में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। पार्षद कविता आनंद ने बदहाल नाली और सड़क के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि शहर केे किसी भी वार्ड में सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं है। नियमित सफाई नहीं हुई तो आगामी बैठक में शहर की जनता को लेकर आने की चेतावनी दी।
पार्षद शाहनवाज मोहम्मद सनी खान ने शहर में मुख्य रास्तों पर अतिक्रमण की समस्या, सड़क किनारे अवैध रूप से लगी दुकानों, भवन निर्माण के लिए एनओसी देने, विभिन्न जगहों पर बेसमेंट में नियम विरूद्ध संचालित कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई करने की मांग की।
पार्षद आशीष शर्मा ने वार्ड में बने सामुदायिक भवन के समीप कचरे की गाडि़यांखड़ी करने, गंदगी के ढेर से दुर्गन्ध उठने के कारण कॉलोनीवासी परेशान है। वहींंगन्दगी होने के कारण सामुदायिक भवन का उपयोग करने से कॉलोनीवासी परहेज करने लगे है। समाजकंटकों द्वारा भवन में अनैतिक कार्य करने का भी आरोप लगाया। पार्षद श्रीराम सोनी ने एक सफाई कर्मचारी की दो जगह हाजिरी (उपस्थिति) लगाने की बात कही। आशा खण्डेलवाल ने कहा कि सफाई कार्य सिर्फ कागजों में ही हो रहा है। पार्षद सियाराम सत्तावन ने शहर के वार्डाे में मृत पशुओं के समय पर नहीं उठाने के मुद्दे को उठाया। मृत पशुओं को सूचना के दो घंटे में उठाने के लिए कार्मिकों को पाबंद करने और नहीं उठाने पर जुर्माना लगाने की बात कही।
वाहनों की मरम्मत के नाम पर भ्रष्टाचार
पुष्पा घोषी ने वार्ड सहित सब्जी मंडी में सफाई नहीं होने, कचरे के चलते दुर्गन्ध उठने, वार्ड में कचरा उठाव के लिए ट्रॉली नहीं पहुंचने का मुद्दा उठाया। पार्षद पूरण सैनी ने कचरा उठाने वाले टैम्पू वाहनों के मरम्मत कार्य में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कचरा उठाने वाले टैम्पू वाहनों की मरम्मत कार्य वर्ष में तीन बार कराई जा रही है, जो कि एक भ्रष्टाचार है। पार्षदों को पत्रावलियां मांगने पर कर्मचारी दिखाते नहीं है। पार्षदों द्वारा अनुशंसा पत्र देने के बाद ही सफाई कार्य का भुगतान करने की बात कही। पार्षद जितेन्द्र ने कॉलोनी में सड़कों की खस्ताहाल होने और मरम्मत की मांग की। पार्षद पूरण सैनी ने बाहरी व्यापारियों के कम्बल सहित अन्य गर्म कपड़ों की अस्थाई दुकान के लिए जगह किराए पर उपलब्ध करवाने के कारण स्थानीय व्यापारीयों को नुकसान होने की बात कही। दलेलपुरा में बिना एनओसी और नियम ताक पर रखकर मोटी डील कर रातों-रात पट्टा जारी करने का आरोप लगाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं सफाई कार्य में ठेकेदार द्वारा अनियमितता और मनमर्जी करने का आरोप लगाते हुए ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने और उसका भुगतान रोकने की मांग की।
पार्षदों की नहीं होती सुनवाई
पार्षद हाफिज ने कहा कि सफाई कार्य के लिए पार्षदों के गिड़गिड़ाने के बाद भी काम नहीं होता है, लेकिन राजनेता के एक कॉल के बाद रातों-रात सफाई कार्य कर दिया जाता है। पार्षदों ने शहरों की सड़कों पर कम्बल सहित अन्य दुकानें लगाने के किराए के सवाल पर परिषद द्वारा 2 लाख 22 हजार रुपए किराया वसूलने की बात कही। वहीं नगर परिषद में 256 प्रोपर्टी होना बताया। आयुक्त ने शहर के सभी विवाह स्थलों का पंजीयन जरूरी होने की बात कही। पार्षद सन्नी खान ने बैठक में जिले के पत्रकारों के लिए पत्रकार कॉलोनी बनाने की मांग की। साथ ही हाईमास्ट लाइट की मोटरों का उपयोग घरों की चक्की में करने का आरोप लगाते हुए फोटो के साथ प्रमाण दिखाते हुए मुद्दा उठाया। कविता गुर्जर ने बताया कि पूर्व विधायक रामधन पटेल के नाम पर सैंथल मोड़ तिराहे पर सर्किल बनवाने और दिवंगत पार्षद मोहनलाल प्रजापत की स्मृति में नगर परिषद क्षेत्र में सामुदायिक भवन बनाने की भी मांग की।