दौसा. दौसा पुलिस की डीएसटी के कांस्टेबल प्रहलाद सिंह का शनिवार को उनके पैतृक गांव नीमकाथाना के चीपलाटा गांव की ढाणी खातीवाला में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। आठ साल के पुत्र चिराग ने चिता को मुखाग्नि दी। पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
मृतक प्रहलाद की पत्नी रीना कंवर तिरंगे में लिपटे शव से लिपट गई और बेहोश हो गई। बुजुर्ग पिता मालसिंह भी बेसुध हो गए। शोक में थोई क्षेत्र के बाजार बंद रहे। अंतिम संस्कार के दौरान केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, कलक्टर श्रुति भारद्धाज, आईजी समेत कई अधिकारी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि दौसा में बाइक चोर की फायरिंग में घायल कांस्टेबल प्रहलाद सिंह तंवर (34) ने शुक्रवार सुबह जयपुर के सवाईमानसिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
प्रहलाद सिंह को अंतिम विदाई देने जिले से सैकड़ों पुलिस अधिकारी, जवान सहित परिचित लोग पहुंचे। प्रहलाद सिंह के मित्र कुलदीप शर्मा व रोहित अवस्थी ने बताया कि फूल मालाओं से अटे पुलिस के खुले ट्रक पार्थिव शरीर को रखकर थोई थाने से पैतृक गांव चीपलाटा तक करीब 13 किलोमीटर अंतिम यात्रा निकाली गई। पूरे रास्ते में जगह-जगह लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
लोगों ने जोश के साथ प्रहलाद सिंह अमर रहे के नारे लगाए। क्षेत्र के लाड़ले की अंतिम झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। कई लोग तिरंगा लेकर पहुंचे। पुलिस महकमे के प्रदेश व रेंज स्तरीय अधिकारियों के अलावा दौसा से एसपी वंदिता राणा, एएसपी बजरंग सिंह सहित कई अधिकारी, क्यूआरटी व पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर पुष्पचक्र अर्पित किए।
15 किमी तिरंगा यात्रा निकाली
शनिवार सुबह जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल से प्रहलाद सिंह की पार्थिव देह सीकर के थोई थाने पहुंची। थोई थाने से पैतृक गांव चीपलाटा के खातीवाला तक 15 किलोमीटर तक बाइक तिरंगा रैली निकाली गई।