विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसम्बर को होगी। मतगणना स्थल पंडित नवलकिशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। कॉलेज के अंदर से बाहर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। निर्वाचन विभाग की ओर से जारी कार्ड या अनुमति के बिना यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा।
निर्वाचन विभाग की ओर से पीजी कॉलेज में स्ट्रॉंग रूम बनाया हुआ है। मतदान के बाद जिले की सभी 5 विधानसभाओं की ईवीएम यहां जमा की गई है। ईवीएम की सुरक्षा में यहां करीब 100 सुरक्षाकर्मी तैनात किए हुए हैं। 3 दिसम्बर को यहीं मतगणना होगी। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। करीब 1000 सुरक्षाकर्मी मतगणना ड्यूटी में तैनात किए जाएंगे। कॉलेज परिसर के अंदर ईवीएम स्ट्रॉंग रूम, मतगणना कक्षों के अंदर व बाहर, कॉलेज परिसर, पार्किंग स्थल, प्रवेश-निकास द्वार तथा कॉलेज के बाहर और शहर के प्रमुख चौराहों सहित सभी जगह पुलिस, पैरामिलट्री आरएसी और होमगार्ड के अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। कदम-कदम पर सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा।
अद्र्धसैनिक बल और आएएसी की कंपनी तैनात
जिले में करीब दो अद्र्धसैनिक बल और 4 आरएएसी की कंपनी तैनात है। इसके अलावा जिला पुलिस का जाप्ता भी पूरा मतगणना के संबंध में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगा। 10-12 मोबाइल पार्टियां लगातार गश्त करती रहेंगी।
इनका कहना है…
मतगणना को लेकर तैयारी की जा चुकी है। ईवीएम त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में मतदान के बाद से ही रखी हैं। गणना के दिन मोबाइल पार्टी लगातार मूवमेंट पर रहेंगी। अतिरिक्त जाब्ता हर विधानसभा पर मौजूद रहेगा। सभी थाना अधिकारी लगातार भ्रमण पर रहेंगे। काउंटिंग के लिए 800 से 1000 तक जाप्ता लगेगा। परिणामों की घोषणा के बाद कानून व्यवस्था बनी रहे, इस तरह का इंतजाम किया है। गांधी सर्किल से सोमनाथ सर्किल तक आम यातायात बंद रहेगा। पीजी कॉलेज में गाइड लाइन में अनुमत व्यक्ति ही मोबाइल ले जा सकेंगे।
वंदिता राणा, एसपी दौसा