30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

एसीबी का जनसंवाद: अधिकारी बोले, कोई रिश्वत मांगे तो टोल फ्री नम्बर 1064 पर करें शिकायत

भ्रष्टाचार के प्रति आमजन को किया जागरूक

Google source verification

दौसा. राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को प्रभावी रूप से लागू करने की मंशा के अनुरूप आमजन को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को जन जागरुकता अभियान व जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पशुपालन विभाग के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उप महानिरीक्षक एसीबी ब्यूरो जयपुर कालूराम रावत ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराते हुए ट्रेप कार्यवाही, परिवादी के संरक्षण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आमजन से आह्वान किया कि वे भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाही में अपेक्षित सहयोग करें। साथ ही लोक सेवकों द्वारा रिश्वत मांगने एवं भ्रष्ट आचरण करने पर एसीबी के टोल फ्री नम्बर 1064 एवं व्हाट्सअप हेल्पलाइन नम्बर 9413502834 पर सम्पर्क करें।

उन्होने बताया कि इस जागरूकता पहल के प्रतिदिन अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। आमजन में भ्रष्टाचार की एसीबी से शिकायत करने के लिए सुलभ, सुगम एवं 24 गुणा 7 सम्पर्क सुविधा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौसा महेन्द्र कुमार शर्मा व अन्य ब्यूरो स्टाफ तथा व्यापारी, औद्योगिक, किसान संगठन व आम नागरिक मौजूद रहे।