दौसा. सिकंदरा थाना इलाके में रविवार रात को चोरों ने जमकर धमाचौकड़ी मचाई। एक ही रात में दो अलग-अलग जगह चोरी की वारदातों को अंजाम देकर लाखों रुपए का माल पार कर लिया। निहालपुरा गांव में घर के बाहर खड़ी कार को दो अलग-अलग कारों में सवार होकर आए अज्ञात बदमाश पार कर ले गए। कार चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। सूचना पर सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन देर शाम तक कार चोरों का कहीं सुराग नहीं लगा। दूसरी घटना सिकंदरा चौराहे के बांदीकुई रोड पर होलसेल किराने की दुकान का ताला तोडकऱ अज्ञात बदमाश करीब 6 लाख रुपए का सामान पार कर ले गए। एक ही रात में दो बड़ी घटनाएं होने से क्षेत्र में पुलिस गश्त पर भी सवालियां निशान लग रहा है। ग्रामीणों ने घटना का खुलासा करने की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि निहालपुरा गांव में योगेंद्र ङ्क्षसह राजपूत घर के समीप कार को खड़ा कर चला गया। सुबह जब जगे तो उन्हें कार गायब मिली। योगेंद्र ने बताया कि सुबह कार गायब मिलने के बाद उन्होंने उनके मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो रात करीब 3:28 बजे दो अलग-अलग कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने मकान के समीप खड़ी कार की खिडक़ी का शीशा तोडकऱ मास्टर चाबी से कार को स्टार्ट कर लेकर रवाना हो गए। घटना की सूचना सिकंदरा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे ड्यूटी ऑफिसर मायाराम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें एक टैक्सी नंबर कार मकान के समीप से निकलती हुई दिखी। उसके बाद दूसरी कार से सवार होकर आए लोगों ने मास्टर चाबी से कार को स्टार्ट कर वापस उसी रास्ते से ले गए। पुलिस आसपास के इलाके के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों का पता लगाने के प्रयास में जुटी है। घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई, लेकिन कार का कहीं भी सुराग नहीं लगा।
इसी प्रकार बांदीकुई रोड पर निशा ट्रेङ्क्षडग कंपनी का दुकान मालिक रात को दुकान को बंद कर घर चला गया। सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला। दुकान मालिक नवीन खंडेलवाल ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो रात को चोर छत के रास्ते से दरवाजे को तोडकऱ दुकान के अंदर घुसे तथा ड्राई फ्रूट सहित करीब 6 लाख रुपए का सामान पार कर ले गए। घटना के दौरान चोरों ने दुकान के अंदर लगे दो सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। दुकान संचालक ने सिकंदरा थाने पर पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी अशोक चौधरी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर सभी घटनाओं का जायजा लिया है। जल्द आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तासिकंदरा में चोरों की धमाचौकड़ी, एक रात में दो वारदात
निहालपुरा गांव से कार चुराई तो सिकंदरा चौराहे पर किराने की दुकान से 6 लाख का माल पार
दौसा. सिकंदरा थाना इलाके में रविवार रात को चोरों ने जमकर धमाचौकड़ी मचाई। एक ही रात में दो अलग-अलग जगह चोरी की वारदातों को अंजाम देकर लाखों रुपए का माल पार कर लिया। निहालपुरा गांव में घर के बाहर खड़ी कार को दो अलग-अलग कारों में सवार होकर आए अज्ञात बदमाश पार कर ले गए। कार चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। सूचना पर सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन देर शाम तक कार चोरों का कहीं सुराग नहीं लगा। दूसरी घटना सिकंदरा चौराहे के बांदीकुई रोड पर होलसेल किराने की दुकान का ताला तोडकऱ अज्ञात बदमाश करीब 6 लाख रुपए का सामान पार कर ले गए। एक ही रात में दो बड़ी घटनाएं होने से क्षेत्र में पुलिस गश्त पर भी सवालियां निशान लग रहा है। ग्रामीणों ने घटना का खुलासा करने की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि निहालपुरा गांव में योगेंद्र ङ्क्षसह राजपूत घर के समीप कार को खड़ा कर चला गया। सुबह जब जगे तो उन्हें कार गायब मिली। योगेंद्र ने बताया कि सुबह कार गायब मिलने के बाद उन्होंने उनके मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो रात करीब 3:28 बजे दो अलग-अलग कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने मकान के समीप खड़ी कार की खिडक़ी का शीशा तोडकऱ मास्टर चाबी से कार को स्टार्ट कर लेकर रवाना हो गए। घटना की सूचना सिकंदरा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे ड्यूटी ऑफिसर मायाराम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें एक टैक्सी नंबर कार मकान के समीप से निकलती हुई दिखी। उसके बाद दूसरी कार से सवार होकर आए लोगों ने मास्टर चाबी से कार को स्टार्ट कर वापस उसी रास्ते से ले गए। पुलिस आसपास के इलाके के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों का पता लगाने के प्रयास में जुटी है। घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई, लेकिन कार का कहीं भी सुराग नहीं लगा।
इसी प्रकार बांदीकुई रोड पर निशा ट्रेङ्क्षडग कंपनी का दुकान मालिक रात को दुकान को बंद कर घर चला गया। सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला। दुकान मालिक नवीन खंडेलवाल ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो रात को चोर छत के रास्ते से दरवाजे को तोडकऱ दुकान के अंदर घुसे तथा ड्राई फ्रूट सहित करीब 6 लाख रुपए का सामान पार कर ले गए। घटना के दौरान चोरों ने दुकान के अंदर लगे दो सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। दुकान संचालक ने सिकंदरा थाने पर पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी अशोक चौधरी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर सभी घटनाओं का जायजा लिया है। जल्द आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा।