भांडारेज (दौसा). राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर स्थित भांडारेज मोड़ के समीप निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के गल्र्स हॉस्टल में पुट्टी का कार्य करते हुए गुरुवार को दो श्रमिक 50 फीट ऊंचाई से गिर गए। दोनों को घायलावस्था में दौसा से जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय पहुंचाने पर देर रात दम तोड़ दिया। दूसरी और श्रमिकों की मौत के समाचार सुनने के साथ ही मेडिकल कॉलेज में कार्य कर रहे अन्य श्रमिकों ने भी निर्माण एजेंसी का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। बाद में सदर थाना पुलिस ने समझाइश कर मामले को शांत करवाया। सदर थाने के एएसआई विजयपाल ने बताया कि हादसे में चंदनकुमार यादव निवासी पूर्णिया बिहार व मुकेशकुमार निवासी भागलपुर बिहार की मौत हो गई। परिजनों के आने के बाद ही मृतकों का पोस्टमार्टम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि गुरुवार रात्रि आठ बजे सवाई मानसिंह चिकित्सालय से मिली सूचना के बाद मेडिकल कॉलेज में मामले की जानकारी ली थी। इसमें पता चला कि हाइड्रो मशीन के माध्यम से बॉक्स नुमा बनाकर करीब 50 फीट ऊंचाई पर श्रमिक गल्र्स हॉस्टल में पुट्टी का कार्य कर रहे थे। अचानक बॉक्स के तार टूटने से दोनों श्रमिक नीचे गिर गए। जिन्हें दोपहर तीन बजे दौसा के जिला चिकित्सालय में ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय रैफर कर दिया। जहां देर रात्रि दोनों की मौत हो गई। मामले की जानकारी के लिए मेडिकल कॉलेज में निर्माण एजेंसी सहित अन्य कर्मचारी से बातचीत की गई है। निर्माण एजेंसी के मुखिया को भी बुलाया गया है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही मामले की जांच की जाएगी।