5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

अपरा​धियों को पकड़ने की जगह ये किस काम में जुटे राजस्थान के पुलिसकर्मी!

दौसा. जिला पुलिस ने रविवार को स्वच्छता ही सेवा-स्वभाव-संस्कार अभियान के तहत श्रमदान किया। पुलिस थानों व लाइन में पुलिसकर्मियों ने झाडू-परात, फावड़ी उठाकर साफ-सफाई की। मालखाने को व्यवस्थित कर सामान का निस्तारण भी किया। रिकॉर्ड की छंटनी कर अनुपयोगी सामान को नष्ट किया। हथियारों की भी सार-संभाल की। कई थानों में जंगली घास व […]

Google source verification

दौसा. जिला पुलिस ने रविवार को स्वच्छता ही सेवा-स्वभाव-संस्कार अभियान के तहत श्रमदान किया। पुलिस थानों व लाइन में पुलिसकर्मियों ने झाडू-परात, फावड़ी उठाकर साफ-सफाई की। मालखाने को व्यवस्थित कर सामान का निस्तारण भी किया। रिकॉर्ड की छंटनी कर अनुपयोगी सामान को नष्ट किया। हथियारों की भी सार-संभाल की। कई थानों में जंगली घास व खरपतवार को हटाकर पौधे लगाए तथा सौन्दर्यीकरण किया गया।