दौसा. सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा पर्व गणगौर महोत्सव पूरे परवान पर है। सुहागिन महिलाएं सहित युवतियां गणगौर पूजा में जोर शोर से जुटी हुई है। शहर की विभिन्न कॉलोनियों में महिलाएं व युवतियां एकत्र होकर प्रतिदिन सुबह ईसर-गणगौर के गीत गाकर पूजा-अर्चना कर रही हैं। सोलह दिवसीय इस महोत्सव का समापन 31 मार्च को होगा। शहर के नई मंडी रोड स्थित गोविंद नगर में गणगौर पूजन के लिए महिलाओं का समूह प्रतिदिन सुबह एकत्र हो रहा है। यहां महिलाएं धूमधाम से पूजन कर रही हैं। ड्रेस कोड भी तय कर प्रतिदिन सज-संवर कर आती हैं। बिनौरा भी पूरे उत्साह के साथ डाला गया।