देवास. भोपाल बायपास पर तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर में वृद्ध चालक की मौत हो गई। टक्कर मारकर बस डिवाइडर पर चढ़ गई। निजी वाहन से वृद्ध को अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डाक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।
घर भौरांसा लौट रहे थे
भोपाल बायपास पर बुधवार को बस क्रमांक एमएच-27-पी इंदौर से भोपाल की ओर जा रही थी। बस के चालक ने तेज चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार कृष्ण मुरारी निवासी भौरांसा की मौत हो गई। निजी वाहन चालक नीरज सिंह राजपूत ने वृद्ध को अस्पताल पहुंचाया। मृतक भौरांसा से नागदा में किसी की शवयात्रा में शामिल होने के लिए गए थे। वे आयोजन से अपने घर भौरांसा लौट रहे थे। बस तेज गति से रांग साइड से आ रही थी।