देवास.
चुनाव परिणाम के बाद देवास जिले में भाजपा की दीवाली मन गई है। पांचों सीटों पर भाजपा ने परचम लहरा दिया है। देवास में भाजपा से गायत्री राजे पवार और कांग्रेस के प्रदीप चौधरी के बीच मुकाबला था।
मतगणना से एक दिन पहले जमकर पोस्टर वार भी हुआ था। रविवार की शाम तक स्थिति साफ हो गई। देवास से गायत्री राजे पवार,हाटपीपल्या से मनोज चौधरी,खातेगांव से आशीष शर्मा, बागली से , सोनकच्छ से राजेश सोनकर विजयी हुए है।