देवास. शहर में लगातार चौथे दिन सोमवार को भी बारिश हुई। दोपहर में गरज चमक और तेज हवा के साथ रिमझिम से हुई शुरुआत तेज बारिश में बदली। 2:40 बजे से शुरू हुई तेज बारिश लगातार करीब 15 मिनट तक चलती रही। कई जगह फाल्ट होने से बिजली गुल हो गई। कुछ सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गई। 20 मिनट की तेज बारिश के दौरान तेज हवा चलने से एबी रोड पर माता टेकरी सीढी द्वार के सामने स्ट्रीट लाइट के दो पोल गिर गए। कुछ कॉलोनी में जलजमाव की स्थिति बन गई।