Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भारी बारिश में कीचड़ से लथपथ देवास के खिवनी खुर्द में आदिवासी परिवारों से मिलने पहुंचे। जिनके मकान तोड़े गए थे, उनकी समस्याएं सुनीं। कार्रवाई को लेकर कहा कि ये मानवीय अन्याय है। कुछ सिरफिरे अधिकारियों ने किया है। शिवराज ने कहा कि ये भाजपा की सरकार है। गरीब कल्याण हमारा मूलमंत्र है। आदिवासी हों या गरीब भाई-बहन हों, उन्हें समद्ध बनाना और उनकी जिंदगी में खुशियां लाना हमारी सरकार का मकसद है। इसी काम को हम मिलकर करेंगे। इस दौरान उन्होंने बारिश के बीच लोगों से चर्चा की। कई प्रभावितों को गले लगाया। शिवराज(Shivraj Singh Chouhan) ने कार्रवाई को लेकर कहा कि मैं सभी की बात नहीं करता, कुछ अधिकारियों ने गड़बड़ की है। आदिवासी भाई-बहनों को न्याय मिलेगा। प्रभावित परिवारों के लिए राशन, घर बनाने की व्यवस्था कर रहे हैं।