Video: धमतरी में एक महिला ने पिकप वाहन पे ही बच्चे को जन्म दिया है। रायपुर से पीकप वाहन में करीब 8 लोग विश्वकर्मा विसर्जन करने के लिए सवार होकर गंगरेल आ रहे थे तभी गंगरेल से दो किलोमीटर पहले राजकुमारी बारले नामक महिला के पेट में अचानक दर्द उठ गया जिसके बाद तुरंत वाहन को वापस मोड़ अस्पताल की ओर ले जाने का प्रयास किया गया धमतरी से बाहर के होने के चलते हॉस्पिटल ढूढने में काफी परेशानी हुई। इसी दौरान जिला अस्पताल लाते वक्त जिला अस्पताल एंट्री गेट के पास ही गर्भवती महिला ने वाहन पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। बच्चे और मां दोनो ही स्वस्थ है।