हिंदू कैलेंडर में भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को भाद्रपद अमावस्या कहते हैं। इस तिथि को भादों अमावस्या व पिठौरी अमावस्या के भी नाम से जाना जाता है। इस साल 2021 में यह तिथि रविवार 06 सितंबर को को 07:38 AM से शुरु होकर सोमवार, 7 सितंबर को 06:21 AM तक रहेगी।
माना जाता है कि इस दिन दिन दान-पुण्य और पितरों की शांति के लिए तर्पण करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। वहीं इस दिन पितृ तर्पण आदि धार्मिक कार्यों में कुश का प्रयोग किया जाता है, इस कारण इसे कुशाग्रहणी अमावस्या भी कहा जाता है।