अगर किसी लड़के या लड़की को विवाह होने के बाद पता चले की उनका विवाह ऐसे जीवन साथी के साथ हो गया है जिसकी कुंडली में मंगल दोष है । वैसे तो अक्सर दोनों की कुंडली के गुण दोष देखने के बाद ही विवाह जैसे पवित्र दाम्पत्य जीवन में बंधा जाता हैं, औऱ अगर किसी एक की कुंडली में भी कोई परेशानी नजर आती है तो कुछ उपायों के द्वारा उनका निदान भी किया जाता हैं, लेकिन कभी कभी धोके से या अंजाने में भी किसी मांगलिक दोष वाले पाटर्नर से विवाह हो जो जाये तो ज्योतिष के अनुसार उनका उपाय करना जरूरी हो जाता है नहीं दाम्पत्य जीवन में समस्या आने लगती है, लेकिन इससे डरने की कोई बात नहीं, नीचे दिये उपाय के माध्यम से मंगल दोष से होने वाली समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है ।