हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान लगभग 4 दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे है, सलमान लगभग 20 साल की उम्र से लेकर 53 साल की उम्र में चल रहे सलमान का जलवा आज भी बरकरार हैं । सलमान की शादी को लेकर हर किसी की जबान पर फिसलते रहती की आखिर सलमान शादी करेंगे या नहीं और करेंगे तो कब और किससे, सलमान खान की चंद्रकुंडली के अनुसार शीघ्र विवाह के प्रबल योग बन रहे हैं । और इस राशि की खूबसूरत लड़की से उनका विवाह हो सकता है । जानिए इस सुपर स्टार की कुड़ली से जुड़ी कुछ खास बातें ।