धौलपुर(Dholpur) दौरे पर प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म(Jawahar Singh Bedham ) ने कहा कि मनरेगा(VB-G RAM G) में सुधार और राम का नाम जुड़ने से कांग्रेस(Congress) परेशान है। उन्होंने बताया कि योजना में 125 दिन की रोजगार(MNREGA) गारंटी, डिजिटल हाजिरी और बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं, जिससे आमजन को लाभ मिल रहा है।