18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर

बेणेश्वर मेला : मेले में उमड़े मेलार्थी, देव दर्शन का लिया लाभ

बेणेश्वर मेले में मेलार्थियों की रेलमपेल

Google source verification

साबला (डूंगरपुर). माघ पूर्णिमा के मुख्य मेले में मेलार्थियों की भीड़ रही। लोगों ने विशेष कर झूले, सर्कस, मौत का कुआं, चकरी सहित मनोरंजन के संसाधनों में बैठकर लुत्फ लिया। अभिभावक बच्चों संग खिलौने, मिकी माउस, गन्ने का ज्यूस, कुल्फी व चाय के चुस्कियों का आनंद लेते नजर आए। मेलार्थियों ने कांच की चूडिय़ां, कान के झुमके, कांच, कंघी, रुमाल सहित अन्य श्रृंगार की सामग्री के साथ खिलौने, लकड़ी के खाट, पत्थर के वाटले, चकला, बेलन सहित अन्य सामग्री खरीदी। सोम, माही व जाखम नदियों में स्नान करने के बाद धाम पर मुख्य मंदिरों में देव दर्शन का लाभ लिया।