9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर

चातुर्मास मंगल कलश स्थापना में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

बनकोड़ा में मुनि आज्ञासागर महाराज का चातुर्मास शुरू

Google source verification

अष्टान्हिका पर्व संपन्न
बनकोड़ा.
कस्बे में मुनि आज्ञासागर महाराज ससंघ का चातुर्मास कलश स्थापना व गुरु पूर्णिमा महोत्सव बुधवार को पुण्य विहार विद्यालय परिसर में धूमधाम से आयोजित हुआ।
बीसा नरसिंगपुरा दिगम्बर जैन समाज बनकोड़ा, चातुर्मास कमेटी, अजितनाथ नवयुवक मंडल तथा महिला मंडल के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में श्री चन्द्रप्रभु एवं श्री अजितनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ तथा दो दर्जन से अधिक गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए।
मुनि आज्ञासागर महाराज, आर्यिका सुप्रज्ञाश्री माताजी, आर्यिका सुवर्णश्री माताजी की निश्रा में विधानाचार्य कीर्ति कुमार तथा सह आचार्य पंकज कुमार के निर्देशन में गुरूदेव का पाद प्रक्षालन किया गया। बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। गुरूभक्तों ने नाचते-गाते जयकारें लगाकर दर्शन – वंदन कर अष्ट द्रव्य से पूजन किया। बीसा नरसिंगपुरा दिगम्बर जैन समाज की ओर से श्रीसंघों का अभिनंदन किया गया। इससे पूर्व अभिनंदनसागर हॉल में सुबह अष्टान्हिका पर्व के अन्तर्गत सिद्धचक्र महामंडल विधान में कुल 2065 अघ्र्य चढाए गए।

इन्होंने लिया लाभ
मुख्य अरिहंत कलश का लाभ समाज अध्यक्ष विरदावत मोहनलाल पाडचंद, कमलेश, नितेष व कपिल परिवार बनकोड़ा ने किया। सिद्ध कलश विरदावत जिनेन्द्र कुमार चेतनलाल परिवार, आचार्य कलश विरदावत जितेन्द्र कुमार जुगनू चेतनलाल परिवार, उपाध्याय कलश विरदावत पवनकुमार कपुरचंद परिवार, सर्व साधु कलश मेवला ऋषभकुमार तलकचंद परिवार, जनमंगल कलश विरदावत मणिदेवी छगनलाल रमेश कुमार, हेमन्त कुमार, यशवंत कुमार परिवार, ध्वज कलश का लाभ मणिदेवी छगनलाल विरदावत, जाप्य कलश विरदावत राकेश कुमार कांतिलाल परिवार ने लिया। इसी प्रकार पाद प्रक्षालन का लाभ हर्षितकुमार कचरालाल आजणिया कुआं परिवार ने लिया।
यह रहे मौजूद
समाज के परम संरक्षक चेतनलाल विरदावत, अध्यक्ष मोहनलाल विरदावत, चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष रमेशकुमार छगनलाल विरदावत, विरदावत रमेश कुमार रतनलाल , सुरेंद्रकुमार, मोहनलाल, निहालचंद सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।