Medical Department On HMPV: चीन में फैले HMPV यानी ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस ने भारत में भी दहशत फैला रखी है। इसी बीच राजस्थान का एक बच्चा भी वायरस से संक्रमित पाया गया है। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में रहने वाले दो महीने के बच्चे को तबीयत खराब होने के बाद परिजन अहमदाबाद लेकर गए। जहां पर उसे चांदखेडा इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर जांच में 2 महीने के बच्चे में HMPV का संक्रमण पाया गया है। वायरस की पुष्टि के बाद से ही चिकित्सा विभाग एलर्ट मोड पर आ गया है तथा संक्रमित मासूम के गांव क्षेत्र में चिकित्सा टीमों को घर-घर सर्वे के लिए तैनात कर दिया है।