डूंगरपुर. जिले के सबसे बड़े राजकीय चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं का आलम सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार सुबह अचानक जिला कलक्टर अंकितकुमार सिंह निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान यहां उन्होंने मरीज और उनके परिजनों से संवाद करते हुए चिकित्सालय परिसर में मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। सिंह ने सामान्य वार्ड, ओपीडी, शिशु वार्ड, आपातकालीन वार्ड, क्षय वार्ड आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। चिकित्सालय परिसर में स्थित शौचालयों में गंदगी देख सिंह ने नाराजगी जताई तथा दस दिन में व्यवस्थाएं सुधारने के सख्त निर्देश दिए।