17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर

मालविया की फिर बढ़ी मुश्किलें, फिर जमकर बरसी कांग्रेस

कांग्रेस देती है कार्यकर्ताओं को आजादी, भाजपा में तो मिलेगा दुख, भगोरा ने कहा कि कोई चुनाव नहीं लडऩे तैयार तो मैं जीत के बताऊंगा

Google source verification

डूंगरपुर. बागीदौरा विधायक महेन्द्रजीत मालविया के भाजपा में शामिल होने के बाद उन पर कांग्रेस के प्रहार जारी है। एक के बाद एक पार्टी पदाधिकारी उनके खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहा है। पूर्व सांसद भगोरा ने कहा कि एक बार फिर बागीदोरा के पूर्व विधायक महेन्द्रजीत मालविया पर निशाना साधते कहा कि भाजपा में गए हुए कई लोग वापस कांग्रेस में आए हैं। ऐसे नेताओं की लंबी लिस्ट हैं। किसी के जाने से पार्टी का बाल भी बांका नहीं होने देंगे और वह एक-एक कार्यकर्ता को कॉल कर भाजपा में शामिल होने की बात कर रहे हैं। पर, उनका कोई साथ नहीं दे रहा है। यदि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से कोई खड़े होने को तैयार नहीं हो, तो वह मालविया के सामने खड़े होने को तैयार है और रिकार्ड मतों से कांग्रेस विजयी होगी। पूर्व राज्यमंत्री शंकर यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों की पार्टी है। दलित और शोषित के उत्थान के लिए संघर्ष करती है। हम केवल जुमले नहीं देते हैं हम कर के बताते हैं। कांग्रेस पार्टी आमजन के दुख-दर्द दूर करने के साथ ही कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए 29 फरवरी को पूरे जिले में जनजागरण अभियान का आगाज करेगी। पार्टी ग्राम पंचायत, राजस्व गांवों और बूथ स्तर तक पहुंच कर आहत को राहत देने का प्रयास करेगी। पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, विधायक गणेश घोघरा और कांग्रेस नगर अध्यक्ष लक्ष्मीलाला काका की मौजूदगी में हुई प्रेस वार्ता में यादव ने कहा कि देश के युवा नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत बांसवाड़ा आ रहे हैं। इससे पूर्व कांग्रेस पूरी शक्ति के साथ गांव-गांव में जाएगी। विधायक घोघरा ने कहा कि बीएपी, बीटीपी और भाजपा से आमजन उकता गए हैं। लोग जानते है कि यह पार्टियां केवल बाते करती है। विकास केवल कांग्रेस करती है। कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव में रिकार्ड मतों से वियजी होगी।