डूंगरपुर. शहरी क्षेत्र में बेरोकटोक बदमाश के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। शहर में पुलिस गश्त और नाकाबंदी की कलई खोलते हुए बीती रात्रि चोरों ने नया बस स्टैड से शहीद पार्क के मुख्य मार्ग पर एक दुकान में चोरी की वारदात कर पुलिस की खिल्ली उड़ा दी है। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। शहर के पत्रकार कॉलोनी स्थित नया बस स्टैंड से शहीद पार्क को जोडऩे वाले मुख्य मार्ग पर एक साइकिल स्टोर की दुकान है। यहां बीती रात्रि करीब साढ़े 12 बजे चार बदमाशों ने दुकान का शटर लोहे के सलियों और पत्थरों से ऊंचा करके कांच के दरवाजे को तोड़ दिया। चोरों ने दुकान में प्रवेश कर यहां रखी करीब 19 हजार रुपए की नकदी सहित एटीएम कार्ड आदि दस्तावेज चुरा लिए। चोरी के बाद चोर यहां स्थित मेघवाल समाज छात्रावास के पास से निकल रहे रोड से बाइक लेकर भाग गए। चोरी की वारदात दुकान के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। घटना की जानकारी सुबह लोगों शटर खुला देख व्यापारी को दी। इस पर दुकान मालिक रवि भटीजा दुकान पर पहुंचे तथा उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका-निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी हैं।