डूंगरपुर
जिले में फर्जी डिग्री से शारीरिक शिक्षक के पदों पर भर्ती का बड़ा मामला सामने आया है। बाहरी राज्य व प्रदेश के एक विश्वविद्यालय के नाम की फर्जी डिग्री से वर्ष 2018 में अभ्यर्थियों के नौकरी प्राप्त करने पर पुलिस ने 6 जनों के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस तक शिकायत पहुंचने के बाद प्रकरण की जांच डूंगरपुर के तत्कालीन एएसपी निरंजन चारण ने की थी, जिनकी रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज होने पर जिले में हड़कंप मच गया है। खासबात यह भी है कि शिक्षा विभाग से दस्तावेज सत्यापन के बाद ही नियुक्ति आदेश जारी होते है, ऐसे में इस खेल में शिक्षा विभाग की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे है।
पुलिस टीम ने मांगी जानकारी तो नहीं मिला रिकार्ड
डा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा उत्तर प्रदेश से डिग्रीधारी अभ्यर्थियों में चितरी के भेमई निवासी भूपेश कुमार पुत्र बालगोविंद पाटीदार, जयेश पुत्र शिवनाथ पाटीदार, ओबरी क्षेत्र के घाटा का गांव निवासी सुधीर पुत्र लालशंकर पाटीदार, सेमलिया घाटा के निरज पुत्र रमेश चंद्र पाटीदार के संबंध में यूपी के विश्वविद्यालय से जानकारी जुटाने पर सामने आया कि इनके प्रपत्र विश्वविद्यालय की ओर से जारी नहीं किए गए है। इनकी डिग्री से जुड़ी कोई भी प्रति विश्वविद्यालय रिकार्ड में नहीं है।
बूंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की डिग्री के गडाजसराजपुर के ही दिलीप पुत्र गोविंद पाटीदार की डिग्री से जुड़ी जानकारी विश्वविद्यालय से जुटाने पर सामने आया कि उसका अनुक्रमांक विश्वविद्यालय की ओर से जारी नहीं किया गया। अंकतालिका-प्रोविजनल प्रमाण पत्र पूरी तरह से फर्जी पाया गया। इसकी ओर से फर्जी दस्तावेज तैयार कर असल रूप में पेश कर फर्जी नियुक्ति प्राप्त की गई। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ यूपी की डिग्री से नियुक्ति प्राप्त गडाजसराजपुर की अभ्यर्थी शिल्पा पुत्री जवाहरलाल पाटीदार की डिग्री से जुड़ा रिकार्ड मेरठ यूपी के विश्वविद्यालय से उपलब्ध ही नहीं कराया गया सेमलियाघाटा के अभ्यर्थी रोशन पुत्र रमेश चंद्र पाटीदार से जुड़ी जानकारी चूरू राजस्थान के विश्वविद्यालय से जुटाने पर सामने आया कि यहां के संचालक को पूर्व में ही फर्जी डिग्रियों के मामले में गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 45 हजार डिग्रियों से जुड़ा रिकार्ड व डिजिटल डाटा जब्त किया जा चुका है। शिल्पा व रोशन का रिकार्ड प्राप्त करना शेष है। पुलिस ने फर्जीवाड़े पर इन 6 जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे का अनुसंधान शुरू कर दिया हैं।