वन्य जीवों के अंश बिक्री की सूचना पर वन विभाग ने मारा छापा
डूंगरपुर. वन विभाग की टीम ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दुकानों में वन्यजीव के अंश विक्रय की सूचना पर शनिवार को छापेमार कार्रवाई की।
उपवन सरंक्षक रंगा स्वामी ई. ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चार अलग-अलग टीमें बनाई। टीमें सदर पुलिस के साथ शनिवार को दर्जीवाड़ा-कानेरा पोल मार्ग पर स्थित हीरालाल पन्नालाल अत्तार आयुर्वेद दवा की दुकान पर पहुंची। यहां पर छानबीन के दौरान वन्य-जीव के कुछ अंश भी मिले हैं। टीम ने दुकानदार को डिटेन कर लिया। वहीं, इसके बाद टीम कानेरा पोल स्थित एक किराणा की दुकान पर पहुंची और वहां पर भी जांच की। पर, यहां हाथ कुछ नहीं लगा। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी भी मौजूद थे।
यह मिली सामग्री…
उपवन संरक्षक ने बताया कि आयुर्वेद दवा की दुकान में आंतजोड़ी व पेंगुलन स्केन के अंश मिले हैं। इन अंशों की जांच करवाने के लिए एफएसएल टीम को भेजा जाएगा। इसके बाद कार्रवाई होगी। विभाग अभियान जारी रखेगा।