30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर

बेणेश्वर की धरा पर लोकसभा स्पीकर बिरला का स्वागत, प्रताप को किया नमन

बेणेश्वर धाम में आयोजित स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव, कटारिया भी साथ आए

Google source verification

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शुक्रवार को बेणेश्वर पहुंचे। तीन नदियों के संगम स्थल बेणेश्वर आने से पहले ही उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। आसपुर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा को बिरला ने नमन किया। वहां भी उनका जोरदार स्वागत किया गया। बाद में बेणेश्वर धाम में आयोजित स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव में उन्होंने भाग लिया। इससे पहले उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। डूंगरपुर के भक्त एयरपोर्ट से बिरला के काफिले के साथ डूंगरपुर तक साथ चले। आसपुर व बेणेश्वर में लोगों ने स्पीकर बिरला को मालाओं से लाद दिया।उनके साथ नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी उदयपुर से आए।

om_birla.jpg
om_birla_1.jpg
om_birla_3.jpg