6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

डूंगरपुर

पैंथर की दहशत: दो लोगों पर हमला कर पशुघर में छिपा, मशक्कत के बाद पकड़ा

डूंगरपुर . धम्बोला पंचायत के भेडू मोहल्ले में पैंथर से सोमवार को दहशत का माहौल रहा। इस दौरान पैंथर ने दो लोगों पर हमला कर दिया एवं ग्रामीणों को खुब छकाया। पैंथर कभी झाडि़यों में छिपा तो कभी नीम के पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद पशुघर में जा घुसा। इधर, पैंथर की सूचना पर वन व पुलिस विभाग की टीम पहुंची। इसके बाद उदयपुर से ट्रेंकुलाइजर टीम को बुलाकर काफी मशक्कत के बाद पैंथर का रेस्क्यू किया गया।

Google source verification

डूंगरपुर . धम्बोला पंचायत के भेडू मोहल्ले में पैंथर से सोमवार को दहशत का माहौल रहा। इस दौरान पैंथर ने दो लोगों पर हमला कर दिया एवं ग्रामीणों को खुब छकाया। पैंथर कभी झाडि़यों में छिपा तो कभी नीम के पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद पशुघर में जा घुसा। इधर, पैंथर की सूचना पर वन व पुलिस विभाग की टीम पहुंची। इसके बाद उदयपुर से ट्रेंकुलाइजर टीम को बुलाकर काफी मशक्कत के बाद पैंथर का रेस्क्यू किया गया।
जानकारी के अनुसार धम्बोला पंचायत के भेडू मोहल्ला में हरीश डामोर भूसा घर में भूसा डालने गया था। यहां अंदर पैंथर दुबका हुआ था। हरीश को देखते ही पैंथर ने हमला कर दिया। जिससे जैसे-तैसे हरीश जान बचाकर वहां से भाग निकला। इसके बाद पूर्व सरपंच अनिल गरासिया सहित लोगों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पैंथर ने सुरेश व बंशी पर भी हमला किया और झाड़ियो में जाकर छिप गया। ग्रामीणों ने पैंथर की सूचना वन व पुलिस विभाग को दी। इधर, भीड़ के चिल्लाने पर पैंथर झाड़ियों से निकलकर एक पशुघर में घुस गया । जिस पर पशुघर को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद वन विभाग ने उदयपुर से ट्रेंकुलाइज टीम को भी बुलाया । जिसके पहुंचने के बाद सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस दाैरान तहसीलदार भिवाराम, पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार राजोरा, थाना अधिकारी रिजवान खान, रेंजर नरेश ननोमा सहित डॉ. किशोर पंड्या, हंसमुख पडियार, मुकेश पंड्या, हंसमुख भट्ट, डॉ. विराग पंड्या सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।