dungarpur news डूंगरपुर. थाणा स्थित मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस स्टूडेंट के साथ हुई रैगिंग के मामले में आरोपी विद्यार्थियों की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आरोपी विद्यार्थियों की ओर से निलंबन निरस्त करते हुए इंटरनल तथा विश्वविद्यालयी परीक्षाओं में शामिल करने के प्रार्थना पत्र को मेडिकल कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने खारिज करते हुए पुलिस अनुसंधान पूर्ण होने तक निलंबन जारी रखने का फैसला सुनाया है।
जानकारी अनुसार मेडिकल कॉलेज मेें गुरुवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक प्राचार्य डा. एस. बालामुरुगनवेलू की अध्यक्षता में हुई। इसमें जून माह में पत्रकार कॉलोनी निवासी एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र प्रथम पुत्र दीपेन व्यास के साथ रैगिंग करने वाले आरोपितों की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र सुनवाई हुई। आरोपितों ने मेडिकल कॉलेज में पुन: क्लासेज ज्वाइन करने, इंटरनल एवं विश्वविद्यालयी परीक्षाओं में शामिल करने का आग्रह किया था। इस पर कमेटी ने विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया कि यह प्रकरण पुलिस अनुसंधान में हैं तथा गंभीर धाराओं से जुड़ा हुआ है तथा अपराध की प्रवृत्ति भी गंभीर है। ऐसे में पुलिस अनुसंधान पूर्ण होने तक आरोपितों का निलंबन जारी रहेगा।
यह था मामला
डूंगरपुर शहर के पत्रकार कॉलोनी निवासी प्रथम पुत्र दीपेन व्यास डूंगरपुर के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का विद्यार्थी है। गत 15 मई को प्रथम को द्वितीय वर्ष के कुछ विद्यार्थियों ने मेडिकल कॉलेज के पास स्थित पहाड़ी पर बुलाया और तपती गर्मी में उठक-बैठक लगवाई। तीन सौ से अधिक उठक-बैठक से प्रथम की किड़नियों एवं लीवर में 98 फीसदी तक इंफेक्शन फैल गया। इस पर प्रथम को अहमदाबाद के निजी चिकित्सालय में डायलासीस से गुजरना पड़ा। कॉलेज प्रबंधन तक शिकायत पहुंचने पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। हालांकि, इस मामले में नामजद विद्यार्थियों का कहना है कि उनका घटना से कोई लेना-देना नहीं है और वे घटना के दिन डूंगरपुर ही नहीं थे।
पूरे संभाग में रोष
रैगिंग का मामला सामने आने के बाद शहर सहित पूरे जिले एवं बांसवाड़ा संभाग में रोष व्याप्त हो गया था। अलग-अलग समाज एवं संगठनों ने उपखण्ड, तहसील, पंचायत एवं जिला स्तर पर ज्ञापन देकर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि, पुलिस की जांच अब तक अनुसंधान तक ही टिकी हुई है।
जल्द होगी कार्रवाई
. जांच कार्रवाई में रेल को डिरेल करने के मामले की वजह से देरी हुई थी। आने वाले दो-तीन दिन में मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले में कार्रवाई होगी। – गिरधारी सिंह, थानाधिकारी, सदर