डूंगरपुर. सागवाड़ा पंचायत समिति अन्तर्गत बरबोदनिया गांव ने प्लास्टिक उन्मूलन के क्षेत्र में अनूठी नजीर पेश की है। गांव में होने वाले सर्व समाज के सामूहिक भोज में प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग स्वेच्छा से बंद कर दिया है। लोग गांव के भोज में घरों से ही थाली, कटोरी, लौटा-गिलास आदि कपड़े के थेले में लेकर जाते हैं और उसमें ही भोजन करने लगे हैं। गांववासी बताते है कि इस पहल के बाद अब गांव के निजी आयोजनों में भी 60 से 70 फीसदी लोग घरों से ही बर्तन लेकर प्रीतिभोज में शामिल हो रहे हैं।
भण्डारे में नहीं मिलेगा ‘भाणा’
गांव के शिक्षाविद् सुरेशचंद्र गामोट बताते है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा निमित्त गांव में सर्वसमाज का भोज रखा था। इस दिन चर्चा हुई कि राम प्रकृति पूजक है। स्काउटर शिक्षक विष्णुकुमार एकोत ने प्रकृति के संरक्षण के लिए प्लास्टिक उपयोग नहीं करने का सुझाव दिया। इस पर रामोत्सव के तहत हुए भण्डारे में तय किया भण्डारे में भाणा (खाने का पात्र) नहीं मिलेगा। हालांकि, यह केवल एक आह्वान था कोई प्रतिबंध नहीं था। लेकिन, प्रकृति के संरक्षण की दिशा में इस भण्डारे में शामिल सभी गांववासी अपने-अपने घर से अपनी थाली, कटोरी, गिलास साथ लेकर आए और उनमें ही भोजन किया। इसके बाद 29 जनवरी को हुए गांव में शिव मंदिर के पाटोत्सव में भी सर्व समाज के जीमण में लोग अपने घरों से ही बर्तन लेकर शामिल हुए। प्लास्टिक के किसी पात्र का उपयोग नहीं हुआ।
सुझाव, समर्थन और संकल्प
गांव के लालशंकर जोशी, महेंद्र पूंजोत, देवीलाल फलोत, राधे श्याम एकोत, ललित पूंजोत, गोपाल फलोत, गिरजाशंकर शर्मा, कैलाश फलोत, कमलेश पूंजोत, गणेश पूंजोत, बसंत एकोत, प्रदीप, हर्षद एकोत, सागर जोशी, कमलेश फलोत, नवीन पूंजोत, विनय, प्रतीक पूंजोत, उत्तम एकोत, सरपंच महेंद्र सरपोटा, उप सरपंच गोविन्द पूंजोत, प्रवीण सिंह अहाड़ा, शंकर सुथार, भरत पंचाल, नटवर दर्जी, कचरा भाई प्रजापत, जीतू सेवक, शांति देवी, लक्ष्मी देवी, चंद्र देवी, राधा देवी, नीता शर्मा ने सुझाव का समर्थन देते हुए संकल्प लिया और गांव प्लास्टिम मुक्त की राह पर चल पड़ा।
प्रदूषण मुक्त रखने का निर्णय
. बरबोदनिया ग्रामवासी नवाचारों के लिए जाने जाते हैं। अब गांव ने प्रदूषण मुक्ति का संकल्प लिया है। यह स्वच्छता की राह में मजबूत कदम होगा। -गोपाल फ्लोत, अध्यक्ष, स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान, बरबोदनिया
. गांव में शुरू की इस पहल का सर्व समाज का साथ मिल रहा है। ग्रामवासियों ने गांव से गंदगी दूर करने का निर्णय लिया है। -ललित कुमार पुंजोत, अध्यक्ष, श्री गोड समाज, छासट चौखला
. गांव को कागज और प्लास्टिक से मुक्त रखने के लिए सर्वसमाज अब जीमण में थाली, कटोरी और गिलास साथ में लेकर जाते हैं। – महेंद्र कुमार सरपोटा, सरपंच, बरबोदनिया
यह नवाचार भी अनूठे
. ग्राम स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह
. स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय
. कॅरियर सेमीनार