केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड परीक्षाओं की अंक तालिकाओं में बदलाव की तैयारी कर रहा है। कक्षा 10वीं और 12वीं की अंकतालिका में बदलाव हो सकता है। यह बदलाव उन विद्यार्थियों के लिए बेहतर साबित होगा जो फेल हो रहे हैं। अब बोर्ड अंकतालिका में बदलाव कर फेल शब्द की जगह दूसरे शब्द को इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहा है।
बोर्ड का मानना है कि फेल होने पर कई विद्यार्थी अवसाद की स्थिति में आ जाते हैं और गलत कदम उठा लेते हैं, उसे रोकने के लिए ही ऐसा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सीबीएसई ने उससे एफिलेटेड सभी स्कूलों के प्राचार्य से इस संबंध में जानकारी मांगी है कि फेल की जगह किस शब्द का इस्तेमाल किया जाए। इसके लिए सीबीएसई ने स्कूलों से सुझाव भी मांगे हैं। सीबीएसई का कहना है कि अंकतालिका में फेल की जगह किसी ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जाए, जिससे बच्चों में तनाव पैदा नहीं हो और वे कोई गलत कदम नहीं उठाएं।