West Bengal Assembly Elections 2021: वोटिंग के बीच TMC सदस्यों और BJP पोलिंग एजेंट के बीच झड़प, देखिए वीडियो
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव ( West Bengal Assembly Elections 2021 ) के सातवें चरण के मतदान के बीच बीजेपी के एक पोलिंग एजेंट संकर साकार ने आरोप लगाया कि उन्हें टीएमसी सदस्यों की ओर से बूथ नंबर 91 से जबरदस्ती बाहर कर दिया गया। मामला मालदा जिले के रतुआ के बखरा गांव का है। साकार ने कहा, 'मैं बूथ संख्या 91 पर एक एजेंट हूं। टीएमसी के सदस्यों ने मुझे ना सिर्फ बूथ में जाने से रोका बल्कि धकेला भी। हालांकि, टीएमसी सदस्यों ने आरोपों से इनकार किया और कहा, वह यहां मतदाता नहीं है।