आदिल दुर्रानी ने घुटने पर बैठ राखीं को किया प्रपोज, खुशी से झूम उठीं बिग बॉस क्वीन
Adil Khan Durrani proposed Rakhi Sawant : बिग बॉस क्वीन के नाम से पॉपुलर राखी सावंत इन दिनों ‘बिग बॉस 4’ मराठी में धमाल मचा रही हैं। राखी भले ही लोगों के एंटरटेन कर रही हों, लेकिन घर में वह काफी निराशा और उदासी महसूस कर रही थीं। जिसे देखते हुए बिग बॉस ने उन्हें एक खास सरप्राइज दिया। बिग बॉस ने घर में उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानीको एंट्री दी। शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया कि राखी, आदिल को घर में देखकर बेहद खुश होती हैं। इतना ही नहीं, वह आदिल को घरवालों से भी मिलवाती हैं। वहीं आदिल भी राखी को खुश के करने के लिए घुटने के बल बैठकर उन्हें प्रपोज करते हैं।