एटा। बेखौफ बाइक सवार बदमाश महिलाओं से जेवरात लूट कर फरार हो गए, वहीं लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गंभीर अवस्था में युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया है।
युवक की हालत नाजुक
बताया जा रहा है कि अलीगंज थाना क्षेत्र के अमृतपुर रोड के समीप बाइक सवार युवक अपनी मौसी को दवा दिलाकर अपने गांव लौट रहा था, तभी बाइक सवार तीन युवकों ने महिला से जेवरात लूटने लगे जिसका विरोध युवक ने किया तभी उसे बदमाशों ने गोली मार दी। इसी दरम्यान गांव से लौट रही महिला की छोटी बहन भी जब घटना स्थल पर पहुंची तो बदमाशों ने उसके भी जेवरात लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देकर बेखौफ बदमाश मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। इस पूरे मामले पर जब पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।