इटावा. जनपद के पंचायत राज महिला महाविद्यालय प्ले में कई छात्राओं से यह जानने की कोशिश की गई कि महाविद्यालय में मोबाइल फोन का इस्तेमाल किस तरह से चाहिए। मोबाइल फोन के प्रयोग से जुड़े हुए सवालों पर ज्यादातर छात्राओं ने कहा कि मोबाइल फोन आज की सबसे बड़ी जरूरत है, लेकिन उसका इस्तेमाल कॉलेजों में केवल शिक्षण कार्यों से संदर्भित प्रक्रिया के अंतर्गत होना चाहिए। मोबाइल का इस्तेमाल इस तरह से हो कि शिक्षण कार्य बाधित न हो सके। सिर्फ इतना ही नहीं, छात्राओं की तरफ से यह भी कहा गया कि बहुत सी ऐसी भी जरूरत है, जो मोबाइल के जरिए पूरी होती है। पहले स्मार्ट फोन न हो ने पर साइबर कैफे में पढ़ाई से जुड़े मैटेरियल लेने पढ़ते थे। छात्राओं ने तर्क दिया कि मोबाइल में आज की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का फायदा शिक्षण कार्य में बेहतरी से मिलता हुआ दिखाई देता है। ऐसा इसलिए क्योंकि शिक्षा संबंधी किसी भी आवश्यकता की पूर्ति के लिए तत्कालिक तौर पर उसको डाउनलोड कर लिया जाता है। ऐसे में छात्राओं का शिक्षण कार्य निश्चित ही बेहतर होता है।
ये भी पढ़ें: #DebateinCollege: भारत में बढ़ रही युवाओं के बीच बेरोजगारी, रोजगार मिलने के बाद भी युवा परेशान