इटावा. अपने बड़े भाई और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव गुरुवार को सैफई में इंतेजार करते रहे, लेकिन वह नहीं आए। उनके 80वें जन्मदिन पर आयोजिन भव्य कार्यक्रम की चर्चा काफी दिनों से थी और इसमें उनका आना लगभग तय था, लेकिन ऐन वक्त में उनकी गैरमौजूदगी से शिवपाल आहत हुए और मंच से, उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से ही सही, उनसे नाराजगी जताई।
ये भी पढ़ें- पिता मुलायम के जन्मदिन पर अखिलेश हुए भावुक, मध्य प्रदेश से तुरंत आए लखनऊ, मुलायम ने भी कही बड़ी बात
उन्होंने साफ कहा उन्होंने यहां आना चाहिए था। नेताजी के चापलूसों और चुुगुलखोरों से घिरे हुए हैं। उन्हें सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने नेता जी की बहुत सेवा की है, जो बात नेता जी ने कही वो भी हमने मानी है। भले ही वो गलत बात हो या फिर सही रही हो। इस दौरान उन्होंने अखिलेश पर भी जमकर हमला बोला। उक्त वीडियो में देखें कि सैफई में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने और क्या-क्या बातें कही।
ये भी पढ़ें- इस हिंदू परिवार ने बदल डाले अपने नाबालिग 5 बच्चों के नाम, सबका किया धर्म परिवार्तन, यूपी पुलिस में हड़कंप..