24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्रुखाबाद

धारा 370 हटने पर संत समाज ने दिया ये बयान, कहा कश्मीर तो इनका था

- #Article 370 हटने पर संत समाज में खुशी - भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व हिंदू संगठनों ने मनाया जश्न

Google source verification

फर्रुखाबाद. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए राज्यसभा में संशोधन बिल पेश होते ही नगर के संत समाज व हिंदू संगठनों में खुशी की लहर दौड़ गई। कई जगह भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व हिंदू संगठनों ने जश्न मनाया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया व आतिशबाजी छुड़ाई। जश्न में डूबे नारे लगाए ‘जहां बलिदान हुए मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है’।

ये भी पढ़ें: लद्दाख को अलग केंद्र शाषित क्षेत्र घोषित किए जाने से अम्बेडकर के समर्थकों में खुशी: मायावती

फतेहगढ़ भोलेपुर स्थित हनुमान मंदिर के महंत बालक दास ने मंदिर पर 100 किलो बेसन के लड्डू बनबा कर लोगों को वितरण कराए। उन्होंने कहा कि कश्मीर तो कश्यप ऋषि का था लेकिन आदि काल से चला आ रहा था। राजनीति के चलते लोगों ने अपने लाभ के लिए धारा 370 लागू की थी, जो कि जम्मू-कश्मीर के विकास में बाधा वनी हुई थी। धारा 370 हटने से सम्पूर्ण भारत बन गया है। मोदी सरकार ने कश्मीर के मामले में ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए बड़ा फैसला लिया। संशोधन में लद्दाख व कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने को कहा गया है। इसकी खबर फैलते ही भाजपा नेताओं व हिंदू संगठनों में खुशी की लहर दौड़ गई।